लाइफस्टाइल

गाय, गंगा, गीता और गायत्री पर वैचारिक गोष्ठी व नारी शक्ति सम्मान का गरिमामय आयोजन

नई दिल्ली, राष्ट्र तक, राष्ट्र समाज व समाधान फाउंडेशन की ओर से गाय गंगा, गीता और गायत्री पर वैचारिक गोष्ठी के साथ नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में रविवार को किया गया।

समारोह को पावन सान्निध्य शनि और माता बगुलामुखी के उपासक धर्मगुरु रंजीत जी महाराज जी, इस्कॉन मंदिर के आचार्य ब्रजनंदन दास जी महाराज, वसंत विहार से माता शक्ति पीठाधीश्वर स्वामी सर्वानंद जी महाराज का प्राप्त हुआ।गुरुग्राम के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गणेश बन्दना , और दीप प्रज्ज्वलन से प्रोग्राम का श्री गणेश किया ।

 

 

समारोह में नारी शक्ति स्वरूपा उद्यमी और प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान भी किया गया। समारोह में उपस्थित सभी धर्मगुरु व विद्वतजनों ने गाय, गंगा, गीता और गायत्री को अपने धर्म प्रयाण अर्वाचीन देश भारत का प्राण तत्व बताया।

महिलाओं की बड़ी संख्या से गदगद आचार्य सर्वानंद जी महाराज ने कहा कि मातृ शक्ति के बिना आत्मनिर्भर भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है, बल्कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। अब हमारे देश की नारी अबला नहीं है, बल्कि सबला बनकर और सशक्त बनकर अपने निर्णय स्वयं लेने की ताकत रखती है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के पहल की प्रसंसा की।

 

आचार्य राम मिलन शुक्ल ने समाधान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद तिवारी के द्वारा सेवा कार्य की प्रसंसा करते हुए लोगो को संस्था में जुड़ने की अपील की है और लोगो की समस्याओ का निदान समाधान फाउंडेशन के द्वारा किए जाने का सहयोग करें।

समारोह में महिला उद्यमियों में गुरुग्राम की ज्योति वर्मा, पश्चिम विहार की सुनयना शर्मा सहित उत्तर प्रदेश की भाजपा नेता रोली सिंह को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा मीनाक्षी रंजन, रेहत कौर, डॉक्टर सुलेखा सक्सेना,डॉ, शिवानी प्रधान, दिक्षा मिश्रा, भारती अरोड़ा, मंजू भट्ट व अर्चना शर्मा मंजू पांडेय ,माही तिवारी को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में लघु और मध्यम उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार में उप निदेशक के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत डॉक्टर हरीश यादव व प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर आशीष गुप्ता जी भी उपस्थित रहकर अपना विचार व्यक्त किये ।

समाधान फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ. प्रमोद तिवारी ने अंत में नारी शक्ति सम्मान समारोह में पधारे अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एवं होली के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *