मथुरा-वृंदावन वासियो की सेवा में जुटे महापौर

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर वासियों के जीवन को आरामदायक बनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी से साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही विभिन्न सुख-सुविधाओं में बढोत्तरी करने को लेकर मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर की दौड़ धूप जारी है।

उन्होंने लगातार शासन से नगर निगम को विभिन्न मदों के तहत धनराशि मुहैया कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों-मंत्रियो से भेंट वार्ता कर रहे है। उनके द्वारा न सिर्फ सरकारी स्तर से निगम की आर्थिक स्थिति को समृद बनाने का प्रयास किया जा रहा है अपितु विभिन्न कंपनियों को शहर में लाकर उनसे निवेश भी कराने के अथक प्रयास किये जा रहे है। इस क्रम में गत दिवस महापौर विनोद अग्रवाल ने लखनऊ में प्रवास के दौरान मथुरा वृंदावन नगर निगम में विकास कार्य को गति देने के लिए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मुलाकात की। इस दौरान  अग्रवाल ने कहा कि मथुरा वृंदावन के वासिंदों को मीठा पानी की महती आवश्यकता है।

इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव से 100 एम.एल.डी अतिरिक्त गंगाजल प्रदान करने हेतु आधुनिक टेक्नोलॉजी का डब्लू .टी. पी प्लांट उपलब्ध कराने के साथ ही मंदिरों की नगरी समुचित सफाई आदि के लिए संविदा पर सफाईकर्मियों की नियुक्ति करने, जलभराव के निस्तारण के लिए नए नाले निर्माण करने, पुराने नालों के पुननिर्माण एवं नालों की सघन सफाई के लिए अतिरिक्त फंड प्रदान करने की मांग की।
इसके बाद महापौर ने एडीजी (यातायात) बी डी पॉलसन से मुलाकात कर मथुरा वृंदावन कीं यातायात व्यवस्था के सुधार में सहयोग करने भी आग्रह किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *