धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन क्लिनिक का हुआ उद्घाटन
दिल्ली : धनवन्त्री नान्की फ़ाउन्डेशन के फ़ाउन्डर मनोज पान्डे ने नई दिल्ली में अशोक विहार फ़ेस -2 मे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, डिटोक्स’ सेन्टर जैसी अनेक सुविधाओं सहित धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन क्लिनिक का उद्घाटन किया
इस अवसर पर कई दिग्गज राजनीतिक नेता, उद्योगपति, धर्मगुरु जैसे अन्य गणमान्य व्यक्ति सन्दीप सूद, डा. रमेश राय, पार्षद रन्जना विध्यार्थी, मीनाक्शी, एस एन पान्डे, विधायक राजेश गुप्ता, डा. नेम सिंघ प्रेमी, सुरेश भार्गव, रेकी ग्रान्ड मास्टर डा. उर्मिला ग्रोवर, कैप्टन रमा आर्य, डा. सुरम्या पाठक एवं जाने माने धर्मगुरु भी मौजूद थे इस धनवन्त्री नानकी फ़ाउन्डेशन मे अनेक प्रकार के उपचार की सुविधाएं समाज के गरीब अमीर सामान्य जन लोगों के लिये उचित मात्रा मे उपलब्ध है क्लिनिक के फ़ाउन्डर मनोज पान्डे ने बताया कि इस क्लिनिक का विजन दूरद्रष्टि को ध्यान मे रखते हुए अन्य उपचार केन्द्रो से एकदम अलग होगा यहाँ पर विभिन्न प्रकार की फ़ीज़ियोथेरैपी, नेचुरोपैथी, एवं अन्य कई मशीनों को शरीर के इलाज़ के लिये उपलब्ध कराया गया है. यहाँ पर कई प्रकार की थैरेपी करने का प्रबन्ध भी किया गया है जैसे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, डिटोक्स सेन्टर, हेयर ट्रीट्मेन्ट, फ़ेस ट्रीटमेन्ट, क्रोनिक पेन्स, एब्डोमिनल प्रोब्लम्स, मेडिटेशन, योगा, पन्चकर्मा, कन्सा थेरेपी, होट टब थैरेपी, मड थैरेपी, रीकी हीलिंग, एकुप्रेशर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.