धनिज फाउंडेशन द्वारा ‘ए मेरे हमसफ़र’ कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिल्ली के आईटीओ में स्थित प्यारेलाल भवन में धनिज फाउंडेशन द्वारा ‘ऐ मेरे हमसफ़र’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को धनिज फांउडेशन की फाउंडर दीपा मेहंदीरत्ता द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कपील मेंहदीरता और अनिल अरोड़ा ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर देश की कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रही। ‘ऐ मेरे हमसफर’ कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी गायक कलाकारों ने 90 और 80 के दशक के गाने गाए। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर संजीव सूरी ने गाने गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर सभी मॉडल्स ने ब्राइडल मेकअप करके रैम्प वॉक करके कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।