राष्ट्रीय

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में हिंदी पखवाड़ा और हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड में सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने तथा हिंदी में कार्य करने की संभावनाओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्‍य से दिनांक 14 सितंबर से हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में दिनांक 27 सितंबर, 2024 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।  

हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता और हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य कार्मिकों एवं उच्च अधिकारियों के बीच राजभाषा हिंदी का प्रसार-प्रचार करना और कार्यालयीन कार्यों में हिंदी को बढ़ावा देना रहा।   

दिनांक 27 सितंबर, 2024 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया गया। इस अवसर पर एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि कंपनी में हिंदी में कार्य करने के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है। निर्माण के क्षेत्र से जुड़ी होने के बावजूद कंपनी में हिंदी में होने वाला कार्य काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी को तकनीक से जोड़ने का अभिनव प्रयोग काफी अच्छा है और इसे आगे भी जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

एनबीसीसी द्वारा हिंदी के क्षेत्र में की जा रही उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यालयीन कार्य में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने पर ज़ोर दिया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा सरकारी कार्य हिंदी में करने के लिए अपील जारी करके सभी कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया गया।  

इस दौरान एक विशेष हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के उच्चाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संगोष्ठी में प्रोफेसर सुधा उपाध्याय, दिल्ली विश्वविद्यालय ने हिंदी भाषा-वर्तमान परिप्रेक्ष्य और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया।

समारोह में हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता एवं हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हिंदी दिवस समारोह में मुख्य सर्तकता अधिकारी, वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन प्रबंधन) तथा वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (समन्वय) समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एनबीसीसी ने लगभग 101 करोड़ रुपये मूल्य की एन.एच.ए.आई. परियोजना अर्जित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *