बिजनेस

ईसीएल के डीपी होंगे कोल इंडिया के जीएम गुंजन कुमार सिन्हा

नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईसीएल के नए डीपी गुंजन कुमार सिन्हा होंगे। अभी वह कोल इंडिया में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 20 सितंबर को हुए इंटरव्यू के बाद श्री सिन्‍हा के नाम की अनुशंसा कर दी है।

SECL : जुगाड़ से सतह पर ड्यूटी करने वाले भूमिगत संवर्ग वाले कामगारों की मांगी गई जानकारी

इंटरव्यू में कोल इंडिया के विभिन्न सहायक कंपनियों के महाप्रबंधक सहित अन्य कंपनियों के 12 उच्च अधिकारियों ने भी भाग लिया था। इंटरव्यू के बाद बोर्ड ने गुंजन कुमार सिन्‍हा के नाम की अनुशंसा की। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वे पदभार ग्रहण करेंगे।

इंटरव्यू में ये हुए शामिल

Tata STRIVE and Airbus, join hands for skill training of youth in Delhi and Bangalore . by launching Skill Development Centres.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *