भारतीय युवा शूटर मनु भाकर पहली बार मेडल से चूक गई
भारतीय युवा शूटर मनु भाकर पहली बार मेडल से चूक गईं। पेरिस ओलंपिक 2024 में शनिवार को खेले गए 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट के खिताबी मुकाबले में मनु भाकर चौथे स्थान रहीं। मनु की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। एलिमिनेशन राउंड में मनु भाकर और हंगरी की वेरोनिका मेजर का स्कोर 28-28 अंक से बराबर रहा। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए शूट ऑफ किया गया, जिसमें मनु भाकर पिछड़ गईं और 28 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं
आरईसी लिमिटेड का 55वीं वार्षिक आम बैठक पर पहली सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी