जया की वजह से अमिताभ को मांगनी पढ़ी माफी
एक वाक़या ऐसा ही साल 2008 का है, जब अमिताभ बच्चन को जया की वजह से माफ़ी माँगनी पड़ी थी।दरअसल मामला था फिल्म द्रोणा के प्रमोशन का, जहां जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने महाराष्ट्र में कहा था कि- हम यूपी के लोग हैं, इसलिए हिंदी में बात करेंगे, महाराष्ट्र के लोग माफ करिए।
जया बच्चन की ये बात महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उनका विरोध शुरु हो गया।फ़िल्म का बॉयकॉट होने लगा, उसी दौरान अमिताभ की फिल्म द लास्ट लियर सिनेमाघरों में चल रही थी। उसका विरोध शुरु कर दिया गया राज ठाकरे ने कहा कि – जब तक जया माफी नहीं मांगेंगी, अमिताभ बच्चन की फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। जिसके बाद फिल्म ‘द लास्ट लियर’ जिस सिनेमाघर में चल रही थी वहां तोड़फोड़ शुरु कर दी गई। लेकिन जया बच्चन माफ़ी मांगने से साफ़ मना कर दिया, जया की इस हठ ने अमिताभ के लिए परेशानी खड़ी कर दी। विवाद बढ़ता गया, अमिताभ के फिल्लों के पोस्टर बैनर फाड़े जाने लगें, ऐसे में अमिताभ बच्चन सामने आए और पत्नी जया बच्चन की तरफ़ से माफी मांगी ।
विधायक शिवचरण गोयल का मंत्री भारद्वाज से क्षेत्र के विकास पर चर्चा
मतलब जया बच्चन के लिए विवाद और बयान कोई नया नहीं है। वो समय-समय पर ऐसा करती रहती है, जिससे बवाल हो जाता है और फिर खुद माफ़ी न मांग कर दूसरे को कहती हैं माफ़ी माँगने के लिए 2008 में तो चलिए पति अमिताभ माफ़ी माँग कर मामले को रफ़ा दफ़ा किया था। वहीं अब जब राज्यसभा में अमिताभ के नाम से उनको दिक़्क़त हो रही है तो इस फ़ेमनिज्म का मुद्दा बनाकर जया बच्चन कह रही हैं कि, सभापति जगदीप धनखड़ उनसे माफ़ी मांगे।