पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से इस बार कितनी बदली टीम इंडिया, इन प्लेयर्स की हुई छुट्टी
भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए रोहित शर्मा कप्तान, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया काऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी. 2014 के बाद से तीन टेस्ट सीरीज हुईं, जिसमें भारतीय टीम ने कंगारुओं को करारी शिकस्त दी.