एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामियां हैं, इन्हें दुरुस्त करें।
पैरालंपिक में भाग्यश्री जाधव: मेहनत और लगन से भाग्य बदलने की कहानी
Jaunpur Rashtra tak: वाराणसी में मंगलवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में हुई। मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि एयरपोर्ट अति संवेदनशील स्थान है। यहां रोजाना ही वीआईपी आते हैं। मगर सुरक्षा में तमाम खामियां है, कोई भी वाहन बिना रोकटोक के मुख्यद्धार से टर्मिनल भवन तक पहुंच जा रहा है। पहले पूर्व मुख्य द्वार पर सीआईएसएएफ की तैनाती थी साथ ही पार्किंग एरिया के पास चेक प्वाइंट पर भी साईआईएसएफ की तैनाती थी, दोनों जगह से सुरक्षा हटा दी गई। ऐसे में किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
प्रिया सरोज ने कहा कि ठेकेदार एयरपोर्ट पर नौकरी देने के नाम पर लोगों से वसूली कर रहे हैं। जो नौकरी कर रहे हैं उनसे दो से तीन हजार रुपये हर महीने लेते हैं और जो नहीं देते हैं, उन्हें निकाल देते हैं। उनके पास कई शिकायतें आ रही हैं, इसका समाधान करिए। यदि गंभीरता से नहीं लिया तो लोकसभा में इस मुद्दे को उठाऊंगी।
कहा कि टर्मिनल के बाहर निकलते ही डग्गामार वाहन चालक यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शोर शराबा करते है, साथ ही कभी कभी सवारी बैठाने को लेकर आपस में मारपीट कर लेते है।
उन्होंने एयरपोर्ट अफसरों सीएसआर फंड से 4.5 करोड़ से निर्मित अस्पताल को संचालित करने की व्यवस्था करें। पार्किंग एरिया में पेयजल की व्यवस्था करे। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, एडीएम प्रोटोकॉल प्रकाश चंद्र, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य, तहसीलदार विकास पांडेय, सहायक नगर आयुक्त सविता यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
Mangol puri Delhi : बुजुर्ग ने अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर के साथ किया बवाल