Bangladesh news update – बांग्लादेशी मुस्लिम कम्युनिटी का हिंदुओं पर इस तरह हावी हो जाना किसी भी देश के लिए चिंता का विषय है। अराजक लोग इतने हिंसक हो गए हैं की वो सड़े आम हिंदुओं को जला रहे हैं, मार रहे है, हिंदू महिला और लड़कियों का रेप कर उनको जिंदा जलाया जा रहा है।
गत मामले में भारत सरकार ने पहल की है और वहां से हिंदुओं को भारत लाने की मुहिम तेज कर दी है। अब देखना ये है आखिर ये हिंसा कब खत्म होगी और भारत सरकार इस पर क्या कड़े एक्शन लेगी।
हम इस वीडियो को पुनतः सत्यापित नहीं करते हैं।
https://www.facebook.com/share/r/tHUFKQ4oFHm9HpE7/?mibextid=oFDknk