किरण , राष्ट्र तक जयपुर
जयपुर पिंक फेस्ट आर्ट वोग – दृष्टि के तत्वावधान में राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता देश भर से चयनित सर्वश्रेष्ठ फोटो श्रृंखला का रविंद्र मंच आर्ट गैलरी में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगिता में चुने गए विजेताओं को टेक्सन कमलेश टेकचंदानी मेमोरियल अवार्ड के तहत ₹60हजार से अधिक के पुरस्कार प्रोत्साहन राशि के रूप में विजेताओं को दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 8 अगस्त है। अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के मौके पर होने वाले इस प्रदर्शनी को रविंद्र मंच सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के रविंद्र मंच स्थित आर्ट गैलरी में 18 से 25 अगस्त तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
पिंक फेस्ट आर्टवोग के फाउंडर डायरेक्टर सत्यजीत तालुकदार के अनुसार इस प्रदर्शनी में चयनित फोटोग्राफ के साथ-साथ जयपुर के कलाकारों की ग्रुप पेंटिंग प्रदर्शनी व फोटोग्राफी फील्ड से जुड़े प्रोफेशनल फटॉग्रफर्स जिसमें सुधीर कासलीवाल, एन एल जवेरिया, हिमांशु व्यास, ओम थानवी, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, महेश स्वामी, राजदीप शर्मा, अभिषेक कुमावत, श्वेता वशिष्ठ, ताबीना अंजुम, सुरेंद्र सोनी व भवानी शंकर शर्मा के चित्रों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस दौरान फोटोग्राफी से जुड़े व। इस मौके पर फोटो आर्काइव डागर घराना पर प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र होगी, साथ ही ऑन स्पॉट फोटो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा
https://rashtratak.com/4679/