केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज 29 अगस्त को पूरी तरह से एथेनॉल फ्यूल से चलने वाली कार को लॉन्च कर दिया है. बाजार में एथेनॉल 60 रुपये प्रति लीटर में मिलता है.

हाइलाइट्स

  • 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अनवील.
  • ये कार दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप है.
  • इथेनॉल गन्ना, अनाज और पौधों से बनाया जाने वाला फ्यूल है.
नई दिल्ली : पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक समेत अन्य फ्यूल विकल्प वाले वाहनों के संचालन पर जोर दे रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज 29 अगस्त को पूरी तरह से एथेनॉल फ्यूल से चलने वाली कार को लॉन्च कर दिया है. टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस कार 100 फीसदी एथेनॉल फ्यूल से चलती है और यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार का प्रोटोटाइप है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा विकसित बीएस-6 (स्टेज II) इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल वेहिकल का प्रोटोटाइप लॉन्च किया. टोयोटा इनोवा का यह वर्जन इथेनॉल पर चलता है, जो गन्ना, अनाज और पौधों से बनाया जाने वाला फ्यूल है. एथेनॉल 60 रुपये प्रति लीटर में मिलता है.

केंद्रीय मंत्री ने जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों से ऐसी कारें विकसित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने वाले वाहन पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं. सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने पहले टोयोटा मिराई ईवी वेहिकल का अनावरण किया था, जो पूरी तरह से हाइड्रोजन से उत्पन्न बिजली के इस्तेमाल से संचालित होता है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने 2004 में देश में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जैव ईंधन (biofuels) में रुचि लेनी शुरू की और इस उद्देश्य से ब्राजील का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है.अगर हम आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो हमें इस तेल आयात को शून्य पर लाना होगा. वर्तमान में यह 16 लाख करोड़ रुपये है. यह अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा कि हमें कचरे को धन में बदलने के लिए लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है.

एथेनॉल से चलने वाली कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 100% एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अनवील.
  • ये कार दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल का प्रोटोटाइप है.
  • इसे BS6 स्टेज-2 के नॉर्म्स के अनुसार बनाया गया है.
  • टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार हाइब्रिड सिस्टम के लिए फ्लेक्स फ्यूल से 40% इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर सकती है.
  • यह कार 15 से 20 kmpl का माइलेज दे सकती है.
  • यह कार एथेनॉल से चलती है, जिसकी कीमत करीब 60 रुपए प्रति लीटर है. जबकि पेट्रोल लगभग 120 रुपए प्रति लीटर है.
Share.