आदित्य एल-1 लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल-1 की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग ने देश का मान बढ़ाया है ठीक उसी प्रकार अब आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के साथ सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिक अग्रिम बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल, हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा,  विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री नरेंद्र गुप्ता, श्री राजेश नागर, श्री नयनपाल रावत, उपायुक्त श्री विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त श्री राकेश आर्य सहित अन्य विभागाध्यक्ष व परिवेदना समिति के सरकारी, गैर सरकारी सदस्यगण मौजूद रहे।
——-
मुख्यमंत्री का फ़रीदाबाद दौरा ——
मजबूत सड़क तंत्र के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार सजग : मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में लगभग 93 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास*
नई दिल्ली, 2 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को जिला फरीदाबाद के नागरिकों को करीब 93 करोड़ रुपये से ज्यादा की 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की 66 करोड़ 50 लाख रुपये की छ: सड़क परियोजनाओं, 19 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चार स्कूल भवन और 6 करोड़ 99 लाख 75 हजार रुपए की लागत से एचएसवीपी के सेक्टर 48 में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क तंत्र की मजबूती के साथ ही बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदेश के बच्चों को दिया जा रहा है। युवा शक्ति को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे हैं।
*इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास*
मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 7.25 किलो मीटर लंबे फरीदाबाद-मंगरोला सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिस पर कुल 17 करोड़ 51 लाख 58 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार चार मार्गीय  7.99 किमी लंबी सड़क के निर्माण पर 27 करोड़ 15 लाख 20 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अटाली से अरवा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 3.86 किमी लंबी इस सड़क पर 5 करोड़ 10 लाख 58 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार 2.76 किमी लंबे सीकरी से पियाला सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 39 लाख 2 हजार रुपए की राशि से खर्च होगी।
Share.