नई दिल्ली: जनक सेतु पर चल रहे रिपेयरिंग के काम की वजह से वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी, मायापुरी, डाबड़ी, तिलक नगर, उत्तम नगर जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो गया है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को नई दिल्ली, साउथ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में आने-जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। फ्लाईओवर का एक कैरिज वे बंद किए जाने का असर पंखा रोड और करिअप्पा मार्ग से लेकर धौला कुआं और रिंग रोड तक लग रहे भारी जाम के रूप में दिखाई दे रहा है। इस जाम से बचने के लिए अब लोग लंबा चक्कर काटकर जाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। सेंट्रल और नई दिल्ली से वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर और डाबड़ी जैसे इलाकों में जाने के लिए कई लोग अब रिज रोड के रास्ते टोडापुर, नारायणा और मायापुरी होते हुए जा रहे हैं। इसके चलते अब रिज रोड, प्रो. रामनाथ विज मार्ग और देवप्रकाश शास्त्री मार्ग पर भी आजकल पीक ऑवर्स में ट्रैफिक कंजेशन बढ़ने लगा है। एक तरफ रिज रोड और रामनाथ विज मार्ग के टी पॉइंट पर लोगों को जाम में फंसना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ न्यू राजेंद्र नगर और पूसा रोड के टी पॉइंट के पास भी काफी जाम लगने लगा है।
Add A Comment