खेल

नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने खेला चैरिटी ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच )

चैरिटी के लिए मैच खेलने उतरे डीसीपी आर साथिया सुंदरम, और दिव्यांग व्‍यक्तियों के लिए जुटाए एक लाख रुपये

नई दिल्ली 28 दिसम्बर 2022,  शाहदरा जिला स्थित यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिव्यांग लोगो के लिए नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया यह ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच डीसीपी इलेवन वर्सेस दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ के बीच खेला गया।

ट्वेंटी-20 चैरिटी क्रिकेट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में चौके छक्के लगा कर मौजूद सैकड़ों दर्शकों की खूब तालिया व वाह वाई बटोरी, वही पहले पारी खेलते हुए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ टीम ने १७२ रन का लक्ष रख्खा, वही लक्ष का पीछा करने उतरी डीसीपी इलेवन की टीम में चैरिटी के लिए मैच खेलने उतरे डीसीपी आर साथिया सुंदरम व एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाबजूद भी ट्वेंटी ओवर में १२३ रन ही बना पाई।

वही डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने विजेता टीम को बधाई दी साथ ही डीसीपी इलेवन की टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की आज का मैच भले ही डीसीपी इलेवन की टीम हार गई है मगर रियल लाइफ में आप सभी हीरो है दिन रात आप सब लोग, जनता की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहते है मैदान पर हार जीत होती रहती है। साथ ही डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसिडेंट गौरव तिवारी व उनकी टीम एवं कार्यक्रम सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए कहा की समाज के हर वर्ग के कल्याण कार्य हेतु इस तरह के चैरिटी प्रोग्राम होते रहने चाहिए।

आयोजित मैच के उद्देश्य को दर्शाते हुए आर साथिया सुंदरम ने बताया की आज नेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा चैरिटी क्रिकेट मैच का उद्देश्य दिव्यांग लोगों के कल्याण कार्यो के लिए धन राशि एकत्रित करना रहा, वही उन्होंने बताया की एकत्रित की गई एक लाख रुपये की धन राशि विजेता टीम को दी गई है। साथ ही विजेता टीम द्वारा स्वेछा से सम्मान फाउंडेशन (एनजीओ) को दिव्यांग लोगों के कल्याण कार्यो के लिए दान कर दी गई है।

इस चैरिटी क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि की रूप में शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम व एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा एवं कैप्टन मंजीत पाल सिंह ( बॉक्सर एशियाई गेम्स मेडलिस्ट सीओल ),मौजूद रहे।

वही श्रीमती सुनीता शर्मा (क्रिकेट कोच एवं द्रोणाचार्य अवार्डी), श्री हरिकेश गाबा (एसएचओ आनंद विहार), श्री रोहित अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी), सुखविंदर सिंह ( प्रेसिडेंट – कैप्टन एम पी सिंह स्पोर्ट्स ट्रस्ट ), श्रीमती पल्लवी जैन (समाज सेविका ), श्रीमती नीलाम भाटी (समाज सेविका ), श्री राजिंदर गुप्ता ( प्रेसिडेंट-अभीतक स्वाभिमान फाउंडेशन ) श्री उमेश चौहान (प्रोग्राम पार्टनर एवं समाजसेवी) श्री दिनेश गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता ), श्री हरीश सचदेवा (वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमती मनीषा चौगांवकर (लेखिका), श्री जितेंदर मेहरोर (समाजसेवी), श्री नफ़ीज़ (समाजसेवी), श्री अमित शर्मा (कोऑर्डिनेटर पुलिस पत्रिका) श्री राहुल शर्मा (प्रोग्राम पार्टनर एवं समाजसेवी) श्री ललित कुमार चौधरी (समाजसेवी) अतिथि के रूप में मौजूद रहे, साथ ही सभी सम्मानित अतिथियों तथा सम्मानित मीडिया कर्मियों को डीसीपी आर साथिया सुंदरम व एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम समापन पर नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसिडेंट गौरव तिवारी ने सभी दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ द डेफ टीम खिलाड़ियों व डीसीपी इलेवन की टीम खिलाड़ियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथि का नेशनल स्पोर्ट्स क्लब एवं सम्मान फाउंडेशन परिवार की और से हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।

साथ ही कार्यक्रम के मुख्य भूमिका में श्री रोहित अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री राजिंदर गुप्ता ( प्रेसिडेंट-अभीतक स्वाभिमान फाउंडेशन ) श्री उमेश चौहान (प्रोग्राम पार्टनर एवं समाजसेवी) सुखविंदर सिंह ( प्रेसिडेंट – कैप्टन एम पी सिंह स्पोर्ट्स ट्रस्ट ) श्री राहुल शर्मा (प्रोग्राम पार्टनर एवं समाजसेवी) श्रीमती पल्लवी जैन (समाज सेविका ), एवं सम्मान फाउंडेशन परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों व वालंटियर का धन्यवाद किया।

सम्मान फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती हेमलता, श्रीमती मीना तिवारी, (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) प्रियंक सक्सेना, (पाठशाला इंचार्ज ) श्रीमती प्रियंका, नितिन तिवारी, (कानूनी सलाहकार) विपिन तिवारी, सुरेंदर कुमार, वीर सिंह राजोरा, व (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा की पैनल अधिवक्ता) मिस साक्षी अरोरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा की पैनल अधिवक्ता मिस शिस्बा चावला, शाहदरा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरा-लीगल वालंटियर) कामता प्रसाद, सौरभ कुमार, विकास वत्स, तुषार अग्रवाल, पार्थ मिनोचा, अभिनव मिश्रा, सुश्री दिशा गोयल, सुश्री कनिका नेगी, गौरव, सुश्री दीपिका दास, राघव, सुश्री श्रद्धा अग्रवाल, सुश्री माहि तिवारी, भानु प्रताप द्विवेदी, विशाल, रविंदर, मनीषा, लोकेश अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गौरव तिवारी ( प्रेसिडेंट- नेशनल स्पोर्ट्स क्लब )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *