नेपाल के अगले पीएम होंगे प्रंचड, राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश; जाने किन दलों में बनी सहमति

विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने रविवार को नाटकीय घटनाक्रम में सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ”प्रचंड” को समर्थन दिया, जो अब नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले विपक्षी सीपीएन-यूएमएल, सीपीएन-माओवादी सेंटर, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और अन्य छोटे दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक में ‘प्रचंड’ के नेतृत्व में सरकार बनाने पर सहमति बनी। रोटेशन के आधार पर सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रचंड और ओली के बीच समझ बन गई है और ओली अपनी मांग के अनुसार प्रचंड को पहले मौके पर प्रधानमंत्री बनाने पर सहमत हुए।

प्रचंड ढाई साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे।. इसके बाद सीपीएन-यूएमएल  सत्ता संभालेगी। यानी  पूर्व पीएम ओली  प्रचंड के बाद ढाई साल तक इस पद पर रहेंगे। नेपाल में नई सरकार का गठन निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। हाल ही हुए आम चुनाव  में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। राष्ट्रपति के बुलावे पर कई बड़ी सियासी पार्टियां गठबंधन को लेकर विचार-विमर्श कर रही थीं। नई सरकार बनाने की समय सीमा का आज आखिरी दिन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *