डॉक्टर विनय कंसल को पर्यावरण श्री अवार्ड मिला
पर्यावरण की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हजारों साल पहले हमारे संतो ने एक शक्तिशाली वाक्य दिया था. ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया’ इसका मतलब यह है कि सभी लोग सुखी रहें और सभी लोग स्वस्थ्य रहें. उन्होंने कहा लाइफ की दृष्टि है कि एक ऐसी जीवनशैली जीना जो हमारे ग्रह के अनुकूल हो और उसे नुकसान ना पहुंचाता हो.
ऐसी जीवनशैली जीने वालों को ‘प्रो-प्लेनेट पीपुल’ (ग्रह हितैषी लोग) कहा जाता है. मिशन लाइफ इतिहास से लेता है, वर्तमान में काम करता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है.
इस दिशा में कार्य कर रहे विश्व विख्यात डॉक्टर विनय कंसल जी पर्यावरणविद जी को World Environment Council द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी रोड दिल्ली में पर्यावरण श्री अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया!