टाइम इंडिया टीवी नेटवर्क द्वारा दिल्ली डांस दीवाने कार्यक्रम आयोजित किया गया
नई दिल्ली – दिल्ली के द्वारका में स्थित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में टाइम इंडिया टीवी नेटवर्क द्वारा दिल्ली डांस दीवाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को रण सिंह चौधरी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कोरियोग्राफर विजय लक्ष्मी उपाध्याय के बच्चों ने गणेश वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की। कार्यक्रम के बीच में बेटी बचाओ, पर्यावरण को लेकर प्रोग्राम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस किया और हजारों की संख्या में पब्लिक मौजूद रही , इस प्रोग्राम में वूमेन पावर एंड यूनिटी एनजीओ की संस्थापिका अंजुला विरमानी अपनी टीम के साथ ने एक ऐसे व्यक्ति जो अपने पैरों से चल नहीं सकते ,धीरज यादव जो पेशे से टीचर है , हमको अपनी एनजीओ वूमेन पावर एंड यूनिटी की ओर से व्हीलचेयर देकर धीरज यादव का मान सम्मान बढ़ाया। इस कार्यक्रम में मॉडल काजल स्वामी, नूतन शर्मा, सुजाता कपूर, मोनिका कांडपाल, मुस्कान ठाकुर, ममता दत्ता ,पायल जैन, नीतू पंचाल व कृष्णा वर्मा ने संभाला और इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलदीप मोरे की टीम, सूरत करण की टीम, विरेंद्र सहरावत की टीम, अंजलि गहलोत, डॉ संतोष चौधरी, पूर्व निगम पार्षद प्रमोद शर्मा,अमित चौहान की टीम ,महावीर सिंह की टीम, डॉक्टर मंदाकिनी की टीम को सम्मानित किया गया।