ख्याला थाना अंतर्गत नाबालिग युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं दरअसल ख्याला की टंकी वाली झुग्गी के 15 साल के युवक मोहम्मद शाहिद की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक शाहिद के पिता शमिन और माता नजमा बैगम रोप हैं कि बीते कल शाहिद को एक लड़का घर से बुलाकर ले गया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। परिवार को इस घटना की जानकारी 7 बजे के आस-पास मिली जिसके बाद जब आर जी फ्लैट के पास पार्क में जाकर जब परिजनों ने देखा तो शाहिद मृत हालत में पाया गया… परिजनों का कहना हैं कि शाहिद के शरीर में 4 चाकुओं से वार किया गया था जिसके कारण शाहिद का पार्थिव शरीर पूरी तरह से खून से लथपथ था… परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस कार्यवाही में ढील देती नजर आई और तकरीबन रात 12 बजे पुलिस शाहिद के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के दीन दयाल उपाध्यय अस्पताल में भेजा… साथ ही शाहिद के परिजनों का आरोप हैं कि पुलिस द्वारा उनसे बयान बदलने का का दबाव डाला। इस दौरान परिजनों और जनता में रोष देखने को मिला और सभी ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।